
अभी, किसी भी प्रकार के बदलाव को स्वीकार करने में आप सक्षम हैं आप, बहुत कम परिश्रम से ही अच्छे परिणाम प्राप्त कर रहे हैं इस अनुकूल समय का उपयोग, अपने सपनों को साकार करने के लिए कीजिये ध्यान रहे कि आप अपनी क्षमता से अधिक कार्य करने का प्रयत्न न करें क्योंकि योजनाएं अगर आपके अनुसार न चलीं तो आप कठिनाई में पड़ सकते हैं
Second Decanate September 4 to September 13 स्वतंत्र बनेंपरिस्थितियाँ अनुकूल हैं तथा मुसीबतें कम ध्यान रहे कि आप अपनी क्षमता से अधिक कार्यभार न संभालें, लेकिन ये भी ध्यान रहे कि आप अब तक की छोटी-बड़ी मुसीबतों से भी छुटकारा पा लें अधूरी परियोजनाओं को पूर्ण करें तथा अपने आप को उन कार्यों से दूर रखें जिनके प्रति आप कर्तव्यबद्ध नहीं हैं यदि मुसीबतों का सामना करना पड़े तो खुले करें
Third Decanate September 14 to September 23 अनापेक्षित परिस्थितियाँभाग्य ने एक बार फिर आपको कठिन परिस्थितियों में डाल दिया है लेकिन आप सहजता से काम लेने का प्रयत्न करें ये सोचिये कि यदि जीवन में सबकुछ हमारे योजनानुसार ही होता तो जीवन के कई अप्रत्याशित सुख भी हमें लाभ नहीं होते इसलिए तनाव में न रहें और जीवन के हर एक पल का आनंद लेने का प्रयत्न करें ताकि खुशी का कोई छोटा सा अवसर भी हाथ से छूटने न पाए